पश्चिम बंगाल के वर्धमान में मेडीकल कॉलेज एवं मेडीकल काउंसलिंग आफ इंडिया की ओर से डॉक्टर्स के लिये व्यसनों के प्रति जाग्रति एवं मेडीटेशन विषय पर सेमिनार अयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. सचिन परब ने कहा कि दूसरों की सेवा के लिये स्वयं को मानसिक रूप से सशक्त बनाना आवश्यक है साथ ही राजयोग को दैनिक जीवन में शामिल करने की सलाह दी।
आडिटोरियम में हुये इस सेमिनार में कालेज के प्रिंसपल प्रोफेसर सुकुमार बसक, पेडियाट्रिक्स के एचओडी डॉ. अशोक कुमार दत्ता, वर्धमान सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रूमा, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अस्मिता समेत कई विभागों के विभागाध्यक्ष मुख्य रूप से मौजूद थें।
अंत में बीके अस्मिता ने सभी से राजयोग मेडिटेशन के नियमित अभ्यास से नशे के प्रभाव से मुक्त होने की बात की जिसे सुनकर सभी ने नशे से मुक्त होने की प्रतिज्ञा की।