राजयोग एक ऐसी संजीवनी बूटी है जिससे आत्मा की सुपुप्त शक्तियाँ जाग्रत होती एवं कर्मों में कुशलता आने लगती है,राजयोग के इन्ही लाभों से लोगों को अवगत कराने ओड़िसा में ब्रह्मपुर के प्रभु उपहार रिट्रीट सेंटर में तीन दिवसीय राजयोग शिविर आयोजित किया गया,जिसमें बहादाझोला हाईस्कूल की हेड मास्टर अंजली साहू, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू एवं बीके माला सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभार बीके मंजू एवं अन्य बीके सदस्यों ने राजयोग का महत्व बताते हुये कहा कि इसके नियमित अभ्यास से जीवन में खुशी, शक्ति एवं उत्साह स्वतः ही बढ़नेलगता है साथ ही जीवन में एक नई उर्जा का संचार होता है। इस शिविर का लाभ नगर के वरिष्ठ एवं सम्मानीय नागरिकों ने लिया व राजयोग द्वारा जीवन परिवर्तन होता है इस तथ्य को स्वीकार किया।