ओडिशा में ब्रम्हपुर के स्थानीय सेवाकेंद पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ..जिसमें दैनिक संवाद के चीफ एडीटर नवीन चंद साहू, एम.के.सी.जी. के ब्लड बैंक ऑफिसर डॉ. प्रभावती दास, सबजोन प्रभारी बीके माला एवं बीके मंजू मुख्य रूप से उपस्थित थी।
वर्तमान समय कई दुर्घटनाग्रस्त लोग व रोगीयों को उचित समय पर रक्त न मिलने पर अपनी जान गॅवा देते हैं लेकिन यदि इस प्रकार के रक्त दान शिविर आयोजित होते रहे तो बहुत बड़ी समस्या का समाधान हो जायेगा एवं एक–दूसरे के प्रति सच्ची सहानुभूति व स्नेह का प्रमाण बन जायेगा।