ओड़िशा में ब्रह्मपुर के प्रभु उपहार भवन द्वारा भी ऑनलाइन कार्यक्रम के ज़रिए शिक्षक दिवस मनाया गया इस पूरे कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा मेरा सुप्रिम टीचर शिवबाबा विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता बच्चों के लिए प्रेरणादायक और लाभदायी रही। ब्रहमपुर सबज़ोन की निदेशिका बीके मंजू, पीयूआरसी की निदेशिका बीके माला, प्रोफेसर भारती मिश्रा, समाजसेवी ललित पटनायक ने परमशिक्षक परमात्मा जीवन को सुंदर बनाने के लिए जो शिक्षाएं दे रहे हैं उससे अपने जीवन को संवारने की प्रेरणा दी।