कोविड19 के इस दौर में ओडिशा के ब्रह्मपुर स्थित प्रभु उपहार सेवाकेंद्र द्वारा थाना परिसर में लगाया गया रिलीफ कैंप, जरुरतमंदों की सेवा के लिए राशन सामग्री और मास्क का वितरण तो साथ ही पुलिसकर्मियों एवं सिक्यूरिटी ऑफिसर्स को भी भेट की ईश्वरीय सौगात, अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके माला एवं बीके पार्वती रही मौजूद।