बिहार के मधेपुरा गांव में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी और प्रवचन कार्यक्रम बिहार संघ के पूर्व अध्यक्ष, बाईनरी बर्धन उर्फ खोखा यादव, मुखिया उमा देवी, समाजसेवक देव नारायण और गंगा राम मंडल, डॉ. गणेश प्रसाद यादव, सीमावर्ती क्षेत्र प्रभारी बीके रंजू, सिंघेश्वर स्थान की प्रभारी बीके माला, बीके बीना व अन्य बहनों की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
यह कार्यक्रम भटखोरा गांव में आयोजित था जिसका उद्घाटन दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ उसके बाद सभी उपस्थित अतिथियों ने एक ओर जहां ब्रह्माकुमारीज संस्थान के कार्यों की महिमा की वहीं दूसरी ओर सदस्यों ने चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से लांगों को बताया कि अज्ञान अंधकार को दूर करने के लिए कलियुग के अंतिम चरण में परमात्मा का दिव्य अवतरण हो चुका है।