वहीं बिहार के गया में भी एपी कॉलोनी सेवाकेंद्र द्वारा अनेक स्थानों पर कार्यक्रमो का आयोजन किया, जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुनिता ने अनेक लोगो को इस पर्व के महत्व से अवगत कराते हुए पवित्र बंधन को बांधा।
अनेक स्थानों में आयोजित इन कार्यक्रमो में बौद्ध भिक्क्षू संघ के जनरल सेकेट्री भिक्क्षू प्रज्ञा दीप, ब्रिगेडियर शिवेंद्र, कमान्डर सोहन सिंह, संजय त्रिपाठी, सेल्स टैक्स कमिश्नर संजय कुमार पंसारी, जेलर अमरजीत सिंह को राखी बांधने के साथ राजयोग का अभ्यास करने की अपील की।