ऐसा ही कार्यक्रम सुपौल के तुलापट्टी गांव में भी आयोजित था जिसमें सरपंच संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे जिन्हें बीके भगवान ने तनाव मुक्त रहने के लिए समस्या के बजाय समाधान का चिंतन करने की युक्ति बताई वहीं बीके शालिनी ने राजयोग द्वारा परमात्म चिंतन को तनाव मुक्ति की युक्ति बताई।