दरभंगा और समस्तिपुर के मंडल कारागार में भी बीके भगवान के पहुंचने पर अपराधमुक्त समाज विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ था बीके भगवान का कहना था कि व्यक्ति जन्म से अपराधी नहीं होता गलत संगत, नशा और सिनेमा के कारण ज्यादातर अपराधी बन जाते हैं इसलिए इसे जेल ने समझे सुधारगृह समझे इस दौरान जेल अधिक्षक नंदकिशोर ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त की।