सकारात्मक चिंतन और राजयोग का जीवन में महत्व विषय पर ओड़िशा में भुवनेश्वर के पटिया सेवाकेंद्र पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान मुख्य वक्ता रहे बीके भगवान ने कहा कि जो व्यक्ति सकारात्मक चिंतन करता है उसका समय श्वांस और संकल्प व्यर्थ जाने से बच जाता है उद्बोधन के बाद बीके भगवान ने सभी को राजयोग का अभ्यास भी कराया तथा बीके सुरेंद्र ने मानसिक और शारीरिक बीमारियों से बचने के लिए राजयोग को कवच कुंडल की उपमा दी वहीं इंजीनियर विजय पटनायक और सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गुलाब ने अपने विचार सभी के समक्ष रखे और उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दी।
ऐसे ही भुवनेश्वर के यूनिट-9 सेवाकेंद्र पर भी ईश्वरीय स्नेह मिलन का आयोजन किया गया जहां माउंट आबू से आए बीके भगवान ने राजयोग द्वारा आत्मअनुभूति व परमात्मअनुभूति विषय पर अपने व्याख्यान दिए उन्होंने कहा कि समस्या का चिंतन करने से तनाव की उत्पत्ति होती है वहीं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने राजयोग सिखने का आहवान किया तथा बीके सुरेंद्र ने वर्तमान तनाव के समय सकारात्मक ज्ञान को दवाई से बढ़कर बताया।