भुवनेश्वर के पटिया सेवाकेंद्र द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी थीम रही रोड सेफ्टी और सोशल रेस्पॉन्सिबिलीटी इस उपलक्ष्य में एडिशनल डीएसपी किशोर कुमार पाणीग्रही, ट्रैफिक आईआईसी अंजली छोत्रे ने सड़क पर होने वाली दुघर्टनाओं से बचने के लिए वाहन चलाते समय नशामुक्त और तनावमुक्त रहने की बात कही वहीं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गुलाब और बीके सुदिप्ता ने राजयोग द्वारा मन को शांत व विचारों को सकारात्मक और बुद्धि को एकाग्र बनाने का आहवान किया अंत में सभी को ईश्वरीय सौगात भी भेंट की गई।