ओड़िशा में भुवनेश्वर के रसुलगढ़ सेवाकेंद्र पर राजयोग का वर्तमान में महत्व विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाजसेवी रेणुका, माउंट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने मुख्य रूप से संबोधित किया। बीके भगवान ने कहा कि राजयोग के द्वारा हम अपनी इंद्रियों पर संयम रखकर अपना मनोबल बढ़ा सकते हैं वहीं पोखरीपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गायत्री, रसुलगढ़ सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आनंदी ने राजयोग के अन्य लाभों पर प्रकाश डाला।