ओड़िशा में भुवनेश्वर के फॉरेस्ट पार्क सेवाकेंद्र का 7वां वार्षिक उत्सव डिवाइन रिट्रीट सेंटर में दादी संदेशी डायमंड हॉल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां अपने संबोधन में विधायक सुरेश रौतराय ने कहा कि यह सेवाकेंद्र सभी को शांति देने वाला केंद्र है जिसकी सभी को आवश्यकता है इसके साथ ही माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान, बीके सूर्यमणि, बीके विजय और बीके प्रफुल्ल ने अपनी शुभकामनाएं दी और खुश रहने के उपाय बताए। इस कार्यक्रम में सूचना आयोग के पूर्व सदस्य जगदानंद, भुवनेश्वर सबज़ोन निदेशिका बीके लीना बीके हेमा और बीके कुनी समेत कई बीके सदस्य उपस्थित रहे।