भुवनेश्वर में नाथपुर के प्रभु उपवन में आध्यात्मिक स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला परिषद सदस्य ज्योशना माई सुंदरी, समाज सेवक कुंजबिहारी स्वाइन, इंदिरा हाउसिंग कॉलोनी की प्रभारी बीके कल्पना, बीके मिनी और बीके रमनीकांत समेत अन्य अतिथि उपस्थित रहे इस दौरान उपस्थित लोगों को परमात्मा का सत्य परिचय दिया और कर्मों की गुह्यगति के बारे में बताते हुए श्रेष्ठ कर्म करने का आह्वान किया अंत में सभी विशिष्ट लोगों को बहनों के द्वारा सम्मानित भी किया गया साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी इस कार्यक्रम का मुख्य हिस्सा रहीं।