ओडिशा के भुवनेश्वर में संस्थान के शिक्षाविद प्रभाग द्वारा ई -राष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज हुआ जिसका विषय रहा टीचर्स लाइटहाउस फॉर ह्युमिनिटी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में श्री श्री यूनिवर्सिटी, कटक के कुलपति डॉक्टर ए के सिंह, झारसुगुडा में जिएचवीएम की प्राचार्या संजुक्ता दास, शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष बी. के. मृत्युंजय, पानीपत की बी.के. सुनीता रहे। इस ऑनलाइन इवेंट में आगे अन्य वक्तागण ने अपने विचार रखे वहीं बॉलीवुड गायक हरीश मोयल, छत्तीसगढ़ के बी.के. युगरतन द्वारा मधुर गीतों की प्रस्तुतियां भी दी गई।