वैश्विक महामारी कोरोना से छुटकारा पाने के लिए हर स्तर पर लोग अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं फिर चाहे वो चिकित्सक हों, सुरक्षाकर्मी हों या पुलिसकर्मी ऐसे में उनका हौंसला बढ़ाने के लिए भुवनेश्वर के पटिया सेवाकेंद्र द्वारा इन कर्मवीरों को ईश्वरीय सौगात, स्लोगन कार्ड व ईश्वरीय प्रसाद आदि भेंटकर सम्मानित किया गया इस दौरान पटिया सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गुलाब ने चंद्रशेखरपुर पुलिस स्टेशन के आईआईसी प्रमोद पटनायक, इंफोसिटी पुलिस स्टेशन के आईआईसी विश्वजीत मोहंती को बीके गुलाब ने चित्र भेंट करते हुए निराकार परमात्मा शिव का सत्य परिचय कराया व शुभकामनाएं दी।