भुवनेश्वर के पटिया स्थित अमृत भवन में खेल प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए राजयोग के चमत्कारों पर आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ओडि़शा के हॉकी खिलाड़ी, जो हॉकी खेलने के लिए प्रशिक्षण ले रहे है.. उन सभी ने इस रिट्रीट में हिस्सा लिया, जहां माउण्ट आबू से आई राजयोग शिक्षिका बीके सविता ने बताया, कि राजयोग के प्रयोग द्वारा खेल में किस प्रकार सफलता हासिल होती है। इस कार्यक्रम में सैकड़ों हॉकी ट्रेनीज समेत उनके कोच ने हिस्सा लिया, जहां अतिथि के तौर पर मुख्य रुप से मौजूद अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध तिर्की, कोणार्क टी.वी. अध्यक्ष सोम्य रंजन पट्टनायक, उत्कल मेल के सम्पादक पीताबासा मिश्रा, रेलवे ईस्ट कोस्ट के हॉकी कोच रंजन दास, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके गुलाब ने भी अपने विचार साझा किए।