भुवनेश्वर के पटिया में के.आई.आई.टी चौक पर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से ब्रह्माकुमारीज़ ने यात्रियों को यातायात के समय हेलमेट पहनकर, सीट बेल्ट लगाकर, वाहन चलाने के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न करने के लिए जाग्रति लाई। इस मौके पर पटिया सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके गोलप, ट्रैफिक डी.सी.पी सागरिका नाथ, चंद्र शेखरपुर के आई.आई.सी. ट्रेफिक प्रमोद पट्नायक, भुवनेश्वर-6 के ए.सी.पी. तरुन कुमार दास, समाज सेवी दिलीप कुमार साहू, चीफ इंजीनियर रबिनारायण पृस्टी की विशेष मौजूदगी रही।