ओड़िशा के भुवनेश्वर में केपिटल रीज़न अर्बन ट्रांसपोर्ट के तहत ट्रेवल टाइम सिटी बस सर्विसेज के एम्प्लोईस के लिए फेलिसिटेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बी.जे.बी नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके तपस्वनी, क्राइम ब्रांच के आई.जी अरुण बोथरा, सी.आर.यू.टी की एम.डी. दीप्ती मोहपात्रा समेत कई विशिष्ठ लोगों ने अपने दिल के उदगार रखे।
उपस्थित करीबन 200 एम्प्लोईस को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में बीके तपस्विनी ने कार्यक्षेत्र में मानसिक संतुलन सदैव बनाये रखने के लिए मेडिटेशन को जीवनशैली में अपनाने की अपील की।