खबर है भुबनेश्वर की, जहां पावर ग्रिड ऑफिस में सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के लिए सीक्रेट्स ऑफ मैनेजिंग द माइंड बाय पोसिटिव थिंकिंग विषय के तहत ट्रेनिंग रखी गई जिसके उद्घाटन सत्र में डीजीएम् अजित परिदा, सीनियर जीएम सारंगी एवं चन्द्रशेखरपुर सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके दमयंती मुख्य रूप से मौजूद रही इस ट्रेनिंग में टॉक टू योर माइंड, क्वालिटी ऑफ थॉट्स, थिंक पोसिटिव एट एनी सिच्युएशन आदि विषयों पर राजयोग शिक्षिका बीके मनोरमा, बीके सुकांति और बीके देबिनाथ ने मार्गदर्शित किया ट्रेनिंग के पश्चात् प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किये साथ ही राजयोग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प भी किया।