बात करते है बिजेबीनगर की ओड़िशा गवर्नमेंट के एसएसइपीडी विभाग यानि सोशल सिक्यूरिटी एंड एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ होटल न्यू मैरियन में हुए इस आयोजन में एसएसइपीडी के मंत्री अशोक चन्द्र पांडा, प्रमुख सचिव नितेन चंद्रा, उप सचिव अम्बिका प्रसाद समेत कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही जिसमें ब्रह्माकुमारीज को विशेष नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी पर संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया…
राज्य को नशा मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए ब्रह्माकुमारीज को पुरस्कार एवं नगद राशी से सम्मानित किया गया… जिसे फुलवानी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भारती एवं बीजेबीनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके तपस्विनी ने स्वीकार किया… एक्साइज डिपार्टमेंट के कमिश्नर सुशिल कुमार लोहानी, आइपीएस एडिशनल डीजी संतोष उपाध्याय, कीम्स हॉस्पिटल से डॉ प्रणब की भी कार्यक्रम में मुख्य उपस्थिति रही