भारी बारिश और 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली प्रचंड हवाओं के साथ चक्रवाती तूफान ‘फानी‘ ने जब ओडिशा में दस्तक दी तो भरी तादात में लूग प्रभावित हुए इस चक्रवात के चपेट में आये स्थानीय लोगों के लिए ओड़िशा के भुबनेश्वर में अलीपुर और बीजेबी नगर सेवाकेंद्र द्वारा मदद की गई। बीके संतोष के नेतृत्व में आस-पास के क्षेत्र में गिरी हुई पेड़ों की शाखाओं और पत्तियों की सफाई की गई तो वही बीके भाई बहनों द्वारा भगवान जगन्नाथ आश्रम, तंकपानी रोड के परिसर को साफ किया गया।