भुवनेश्वर अपनी हरियाली के लिए प्रसिद्ध है लेकिन हाली ही में ‘‘फानी‘‘ तूफान के कारण सभी को प्रकृति के प्रकोप से झुकना पड़ा है उच्च तापमान की वजह से भुवनेश्वर नगर निगम ने स्वयं सेवी संगठन से सड़क पर पेयजल केंद्र खोलने का अनुरोध किया है जिसके अंतर्गत पटिया सेवाकेंद्र द्वारा नंदन कानन रोड पर एक ‘‘जलचर‘‘ प्वाइंट खोला गया।
इस पेयजल केंद्र का उद्घाटन स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गोलप, सहायक पुलिस आयुक्त तरुण कुमार दास, इंस्पेक्टर बिश्वा रंजन नायक, वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष बिक्रम राउत द्वारा रिबन काटकर हुआ।