सड़क पर दुर्घटनाओं की मुख्य वजह लोगों द्वारा सड़क यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा उपायों की अनदेखी और वाहनों की भिड़ंत से हादसों से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ ही रही है, सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए भुवनेश्वर पटिया स्थित अमृत भवन सेवाकेंद्र पर संस्थान के यातायात और परिवहन विभाग द्वारा होलिस्टिक एप्रोच टू रोड सेफ्टी एंड सोशल रेस्पोंसिबिलिटी विषय के तहत सेमिनार सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथियों में आरटीओ-2 संजय कुमार बेहरा, एसीपी ट्रैफिक कृष्ण चंद्र पाणिग्रही, परिवहन विभाग के पूर्व अतिरिक्त कमिश्नर पुलक चौधरी, डी.सी.पी. बिजय कुमार साहू समेत विशिष्ठ अधिकारीयोँ और भुवनेश्वर सबजोन प्रभारी बीके लीना द्वारा दीप प्रज्वलन कर सेमिनार का आगाज हुआ।