प्रशासन एवं ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त तत्वाधान से पुरे देश भर में सैनिको के लिए चलाये जा रहे है एरेडीकेशन ऑफ स्ट्रेस एंड एन्हान्सिंग इनर स्ट्रेंथ प्रोग्राम का ओड़िसा के भुवनेश्वर में भी आयोजन हुआ. इस मौके पर आईजी कमलकांत शर्मा और डीआईजी सशीकांत डिग्गा मुख्य रूप से मौजूद रहे वहीं मुख्य वक्ता और मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफेसर ई.वी गिरीश, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके दुर्गेश समेत कई बीके सदस्यों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का उद्घाटन किया।
यह कार्यक्रम सीआरपीएफ कैंपस में सपन्न हुआ जिसमें बीके लीना और कटक से बीके अस्मिता ने स्ट्रेस मेनेजमेंट, होलिस्टिक हेल्थ, आर्ट ऑफ हैप्पी लिविंग जैसे कई सत्रों को संबोधित किया वही मुंबई से आए बीके पीटर ने योगाभ्यास भी कराया जिसका सीआरपीएफ के 80 से भी अधिक जवानों ने लाभ उठाया।