ओड़िशा के भद्रक में तनावमुक्त जीवन विषय पर कार्यक्रम हुआ, जहां इंदौर से आए धार्मिक प्रभाग के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य बीके नारायण ने वर्तमान समय की परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कमज़ोर मन ही तनाव का मुख्य कारण है और इसके उपाय के लिए जीवन में राजयोग की भूमिका अहम है। इस अवसर पर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मंजू ने कहा कि आत्मिक ज्योति जगाने से अंधकार दूर होता है। इसी क्रम में भद्रक के आईआईटी व साइंस स्टूडेंट के लिए भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बीके नारायण ने बच्चों को अपनी सोच का सकारात्मक बनाकर जीवन श्रेष्ठ बनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर मुख्यालय से आए बीके श्याम ने भी बच्चों को लाभान्वित किया।