Bettiah-Bihar

अब खबर है बिहार के बेतिया से जहा बिहार सरकार एवं ब्रहमाकुमारी संस्थान के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग के संयुक्त तत्वाधान में चलाया जा रहा बिहार सशक्तिकरण अभियान के बेतिया पहुंचने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांसद संजय जायसवाल ने अपने विचार व्यक्त किये व अभियान द्वारा की जा रही सेवाओं की सराहना की, वहीं जिला कृषि अधिकारी शिलाजीत सिंह ने किसानों के हित में शासन द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं से अवगत कराया।
किसानों को शाश्वत यौगिक खेती के प्रति जागरूक करने एवं राजयोग मेडीटेशन द्वारा कैसे फसलों की पौष्टिता एवं उत्पादकता बढ़ाई जाए इसके लिए बीके सदस्यों ने नौतन, चनपटिया, बैरिया, मोतिहारी एवं अरेराज समेत अनेक गावों एवं स्कूलों में राजयोग मेडीटेशन के लाभ बताए और खेती की नई विधि शाश्वत यौगिक खेती द्वारा खेती करने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में बेतिया प्रमुख गीता देवी, पूर्व बेतिया प्रमुख उषा सिंह, डॉ. अमरनाथ गुप्ता, झारखंड के जमशेदपुर से आई बीके रागनी, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अंजना एवं राजयोग शिक्षिका बीके लक्ष्मी सहित अभियान से जुड़े लोग शामिल थे।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *