बिहार के बेगूसराय में प्रभु पसंद भवन में मूल्यनिष्ठ समाज में पत्रकारिता के योगदान विषय पर मीडिया सेमिनार का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यालय से आए गॉडलीवुड स्टूडियो के न्यूज विभाग के इंचार्ज बीके कोमल ने कहा, कि मूल्यनिष्ठ समाज का निर्माण करने में पत्रकारों की भूमिका अहम होती है, मीडिया के द्वारा सकारात्मक खबरों को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया जाए तो समाज में सकारात्मक ऊर्जा हमेशा प्रवाहित होगी।
कार्यक्रम में सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके कंचन समेत सेंट जोसफ स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह, लोहियानगर आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर, पूर्व मेयर संजय सिंह, गंगा ग्लोबल स्कूल के निदेशक सर्वेश कुमार, डी. कॉलेज के प्राचार्य बीके संजय समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे, जहां प्रभू पसंद भवन की तीसरी मंजिल का भी उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।