बिहार के बेगुसराय स्थित सुढ़द बाल शिक्षा मंदिर में नैतिक शिक्षा के महत्व विषय पर कार्यक्रम हुआ, जिसमें माउण्ट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए भौतिक शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा को ज़रुरी बताया। वहीं प्राचार्य कौशलय किशोर झा ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।