विश्व भातृत्व का शुभ संकल्प लेकर कोलकाता में भबा पागला ट्रस्ट के प्रधान गोपाल क्षेत्री के संयुक्त तत्वाधान में आद्यापीठ मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई जिसका समापन दीघा के हरबोला मंदिर में संपन्न हुआ इस यात्रा में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों समेत ब्रहाकुमारीज़ की ओर से बारानगर सेवाकेंद्र से बीके पिंकी भी शामिल हुईं उन्होंने कहा कि विश्व एक परिवार है और हम सभी को मिलकर विश्व में शांति लानी है वहीं दूसरे दिन विश्व बंगला मंच पर सभी ने मिलकर विश्व शांति की शुभ आशा लेकर विश्व शांति दूत के रूप में कबूतरों को आसमान में उड़ाया और शांति का पैगाम दिया।