ओड़िशा के बालेश्वर सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बीके प्रमिला और बीके मिनती ने कोरोना से राहत के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 हज़ार का चेक एवं 500 मास्क जिला कलेक्टर सूदर्शन चक्रवर्ती को किया प्रदान, साथ ही इस विषम परिस्थिति में स्वयं को नकारात्मक बातों से मुक्त रखने के लिए सकारात्मक बातों को सुनने व अच्छी पुस्तकों का अध्ययन करने की भी दी सलाह।