आसाम के गोवाहटी में सुरक्षा सेवा प्रभाग एवं स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा एयरकंडीशन ऑफ स्ट्रेस एंड एन्हेंसिंग इनर स्ट्रेंथ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू के ज्ञानसरोवर से आये प्रभाग के सदस्य कमांडर बीके शिवसिंह ने चेलेंजिंग सिचुएसन एंड स्लीप मेनेजमेंट, पुणे से राजयोग शिक्षिका बीके सरिता ने पाजिटिव थिकिंग एंड स्ट्रेस मेनेजमेंट विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
बीके सदस्यों ने बताया कि ईश्वरीय ज्ञान और राजयोग के अभ्यास से हमारे अंदर आत्मविश्वास एवं हिम्मत जैसे दिव्य गुणों का विकास होता है, जो कठिन परिस्थितियों का सामना करने के में मदद करते हैं। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में आयोजित की गई इस कार्यशाला में कोआर्डिनेटिंग ऑफिसर डी.सी. नरेश, आई.जी. प्रकाश डी., डी.आई. जी. आर.एम. मीना, कमांडेंट उप्पल मोनी वैश्य एवं अन्य जवानों व अधिकारियों समेत स्थानीय सेवाकेंद्र से राजयोग शिक्षिक बीके सरिता और बीके रेखा भी उपस्थित रहीं।