Assam

आसाम में गुवाहाटी के बेलटोला सेवाकेंद्र के वार्षिकोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध समाजसेवी भुवनेश्वर देका, पतरकुची एम.ई. स्कूल के हेड मास्टर डॉ. द्विपेंद्र कुमार नाथ, रूपनगर से विश्वशांति भवन सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके शीला, हेंग्राबारी सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके दीपांजलि, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके जानकी, राजयोग शिक्षिका बीके पंचतपा एवं सेवाकेंद्र से जुड़े अनेक लोग मौजूद थे।
इस खुशी के मौके पर उपस्थित अतिथियों ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त कीं और संस्थान को समाज में आध्यात्मिक मूल्यों एवं शांति का संदेश देने वाली अग्रणी संस्था बताया वहीं बीके शीला ने कहा कि राजयोग के अभ्यास से हम अपने आपको परिवर्तन कर सकते हैं जिससे ही गांव, देश और विश्व का परिवर्तन होगा।
इस दौरान अन्य वरिष्ठ बीके बहनों ने परमात्मा शिव द्वारा किये जा रहे विश्व कल्याणकारी कार्यों की जानकारी देते हुये कहा कि ईश्वरीय ज्ञान और राजयोग से पतित आत्मायें पावन और श्रेष्ठाचारी बन रहीं है.. कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को खुशनुमा बनाया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *