छ.ग. के अम्बिकापुर में पयार्वरण की समस्याओं को लेकर ‘क्लीन द् माइंड ग्रीन द् अर्थ‘ नामक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका शुभारम्भ राष्ट्रपति पुरस्कृत वृक्षमित्र ओ.पी. अग्रवाल, राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय डॉ. वी.के सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.एल. चन्द्रा, पूर्व पार्षद करताराम, गायत्री परिवार से सुधा चौधरी, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके विद्या द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मौजूद अतिथियों ने पर्यावरण को दूषित करने का मुख्य कारण मानसिक प्रदूषण को बताते हुए मन के विचारों का शुद्ध करने की बात कही। वहीं बीके विद्या ने पर्यावरण का महत्व समझाया