इसी तरह अगरतला में भी हुई भारी बारिश के दौरान हावड़ा नदी के स्तर के पार होने पर चंद्रपुर तथा अरालिया के आस-पास का क्षेत्र बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ, जिसकी वजह से हज़ारों लोगों को अपने घरों को खाली करने के लिए मजबूर किया गया था। सरकारी स्कूलों और कार्यलयों में कुछ सुरक्षित स्थानों पर इन सभी लोगों को शरण दी गई, जहां कई एन.जी.ओ, क्लब तथा सामाजिक सेवा संगठनों ने शरणार्थियों की मदद की।
अरलिया में ब्रह्माकुमारीज़ का ज्ञान उदय भवन भी इन शरणार्थियों के लिए बचाव के रुप में सहयोगी बना.. जहां संस्था की त्रिपुरा एवं बांग्लादेश की निदेशिका बीके कविता ने ज़रुरतमंद लोगों के लिए भोजन का प्रबंध कराया। लगभग 300 लोगों को चावल, दाल और सब्ज़ी का भोजन परोसा गया, इसके अलावा, उन्हें ईश्वरीय संदेश देते हुए ऐसे समय पर मानसिक रुप से मज़बूत रहने की भी प्रेरणा दी गई।
इन शरणार्थियों को जहां रहने एवं खाने-पीने का प्रबंध मिला, वहीं ब्रह्माकुमारीज़ के प्यार भरे माहौल से प्रभावित होकर इन लोगों ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त की