त्रिपुरा के अगरतला स्थित ज्ञान उदय भवन सेवाकेंद्र के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन कर असहायों की मदद के लिए रक्त संचय किया गया. इस मौके पर ‘‘त्रिपुरा स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल‘‘ से डॉक्टरों, स्वास्थ्य पेशेवरों की टीम समेत कुछ नर्सेस रक्त संग्रह के लिए आई थी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सेवानिवृत्त एस.सी.दास ने रक्तदान के विभिन्न स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी दी।
स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कविता के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन कर हुआ तो वही आगे आइजिएम अस्पताल के डॉक्टर बिस्वजीत देबबर्मन ने बताया की 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति एक वर्ष में 3 बार रक्तदान कर सकता है, यदि वह किसी भी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित नहीं है।