वैल्यूज इन हेल्थ केयर ए स्पिरिचुअल एप्रोच माना विहासा इस प्रोजेक्ट के तहत त्रिपुरा के अगरतला स्थित ज्ञान उदय भवन में दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित हुआ जिसका उद्घाटन स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री सुदीप रॉय बर्मन, मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ. चिन्मय बिस्वास और अगरतला मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के.के कुंडू की मुख्य उपस्थिति में सम्पन्न हुआ
इस ट्रेनिंग में अगरतला के विविध इंस्टिट्यूशंस और कॉलेजेस से नर्सेज, पैरामेडिक्स, टीचर्स, लेक्चरर्स एवं 30 से अधिक डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया जिन्हें विहासा की टीम से विशेष हेल्थ प्रोफेशनल्स डॉ. ब्रजेश सिंघल, डॉ. मनोज, डॉ. सचिन परब, डॉ. सुनैना और डॉ. हीना ने मार्गदर्शित किया।
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में डिबेट्स, ग्रुप डिस्कशन, ड्रामा, डांस, मोनोएक्ट, स्किल बेस्ड एक्सरसाइज, मेडिटेशन जैसी विविध गतिविधिया शामिल थी जिसका मुख्य उद्देश व्यक्तिगत स्तर पर सभी को मूल्य आधारित दृष्टिकोण सिखाना सिखाना राजयोग के अभ्यास द्वारा अपने प्रोफेशन को आध्यात्मिकता से जोड़ना था
आगे विहासा की पूरी टीम ने त्रिपुरा के मुख्य मंत्री बिप्लब कुमार देव से मुलाकात कर संस्थान द्वारा पुरे देश में व्यसन मुक्ति के लिए की जा रही सेवाओं की जानकारी भी दी साथ ही मुख्यालय माउंट आबू आने का निमंत्रण भी दिया।