अगस्त माह रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, स्वतंत्रा दिवस, हरतालिका तीज जैसे अनेक त्यौहारों का महीना है ऐसे में त्यौहारों की सच्ची खुशी मनाने के लिए त्रिपुरा के अगरतला सेवाकेंद्र द्वारा करीब 300 गरीब लोगों को भोजन बांटा गया साथ ही ट्रैफिक पुलिस पर्सोनल्स को ईश्वरीय सौगात देकर बीके बहनों ने उनके स्वस्थ व खुशहाल जिंदगी के लिए मंगल कामनाएं की सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कविता के निर्देशन में बीके गौरी और बीके स्मृति समेत अनेक बीके सदस्यों ने इस वितरण कार्यक्रम में उमंग उत्साह से सहभागिता की।