बिहार के आदापुर में नेपाल के वीरगंज के माध्यम से नए सेवाकेंद्र का निर्माण किया गया जिसके उद्घाटन अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में जग्गादाता चन्द्र मोहन यादव, भवन निर्माण में सहयोगी समाजसेवी राजन जैसवाल, वीरगंज की प्रभारी बीके रविना, उपसेवाकेंद्र प्रभारी बीके पूर्णिमा समेत कई विशिष्टजनों की उपस्थिति रही।
उद्घाटन के पश्चात आथितियों ने अपने शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि यह भवन शहर में शांति और सद्भाव फैलाने का कार्य करेगा तो वहीं बीके बहनों ने भवन निर्माण में सभी सहयोगीयों का आभार व्यक्त करते हुए राजयोग का नियमित अभ्यासी बनने का आग्रह भी किया कार्यक्रम के अंत में सभी महानुभावों का शॉल पहनाकर सम्मान किया गया।