ओडिशा कटक के सुख–शांति भवन सेवाकेंद्र की 45 वीं सालगिरह हर्षोल्लास से मनायी गयी। इस अवसर पर उड़ीसा के वित्त एवं उत्पाद शुल्क मंत्री शशिभूषण, प्रसिद्ध पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता बीके अरूण पंडा, सबजोन डायरेक्टर बीके कमलेश, बीके सुलोचना, बीके प्रतिभा समेत नगर के वरिष्ठ नागरिकों समेत बड़ी संख्या में संस्थान के सहयोगी उपस्थित थे।
इस खुशी के मौके पर मंत्री शशिभूषण ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त की एवं संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू में हुये अनुभवों को सबके साथ साझा करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान पूरे विश्व में मनुष्य के आंतरिक विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है।
राजयोग ध्यान के बारे में विचार रखते हुए बीके कमलेश ने कहा कि राजयोग एक ऐसा माध्यम है जिससे सारी बुराईयों को दूर किया जा सकता है। जब भी सेवाकेंद्र का वार्षिकोत्सव आता है तो हमें ईश्वरीय ज्ञान का बचपन याद आ जाता है इस दौरान उन्होने अपने दिव्य अनुभव सबके साथ साझा किये।