कोलकाता के बारानगर में आलमबाजार स्थित बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों के लिये तीन दिवसीय तनाव मुक्त जीवन एवं राजयोग शिविर का आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बीके पिंकी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तनाव से मुक्त होने की विधियॉ बताई एवं राजयोग का अभ्यास कराया साथ ही उन्होंने व्यसनों के सेवन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव बतायें।
शिविर में संस्थान के सिक्योरिटि विंग के कार्यकारी सदस्य बीके शिव सिंह ने भी जवानों को खुशनुमा एवं निश्चिंत जीवन जीने के लिये राजयोग का नियमित अभ्यास करने की सलाह दी। शिविर का लाभ सौ से अधिक अधिकारियों व जवानों ने लिया।