झारखंड के जमशेदपुर में ब्रह्माकुमारीज द्वारा ‘परमात्म संजीवनी रथ‘ विषय के तहत विशाल शोभायात्रा निकली गई यह मौका था टाटा स्टील कंपनी के संस्थापक जे.एन टाटा के 180वें जन्मदिवस का जिसे संस्थापक दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी उपलक्ष में विभिन्न संस्थानों द्वारा रैली निकली गई।
मौके पर स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अंजू ने टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया बड़ी संख्या में बीके भाई बहनों द्वारा निकली गई इस झांकी में यह दर्शाया गया की वर्तमान समय में सभी चाहे बच्चे हों, युवा या बुजुर्ग हों, सभी तनाव से ग्रसित हैं ऐसे समय पर परमात्मा द्वारा दिया गया ज्ञान संजीवनी बूटी के समान है जो मनुष्य को तनावमुक्त करता है।