द्वारका दिल्ली के रॅडिसन ब्लू होटल मे सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री ड्रीम गर्ल तथा सांसद हेमा मालिनी तथा भारतीय जनता पार्टी के भूतपूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू के हाथों से ब्रह्माकुमारी संस्था के सदस्य 183 World Record करने वाले पहले भारतीय ब्रह्माकुमार डॅा दीपक हरके को “राइजिंग भारत रियल हीरो 2024” पुरस्कार से से सन्मानित किया गया. इसका आयोजन द यूनिवर्सल मीडिया ने किया था. इस अवॉर्ड समारोह का उद्घाटन अभिनेत्री हेमा मालिनी, भाजपा के वरीष्ठ नेता श्री श्याम जाजू जी के साथ बी के डॉ दीपक हरके ने कैंडल लाईटिंग करके किया.
यह सन्मान ऊन्हे देश विदेश मे संस्था के राजयोग का प्रचार और प्रसार करने के लिये दिया गया. ब्रह्माकुमार डॅा दीपक हरके ने संस्था के राजयोग का प्रचार और प्रसार करने के लिये अलग अलग तरह के 183 विश्व किर्तीमान भी बनाये है. ईस अवसर पर ऊनके साथ दिल्ली के पश्चिम विहार सेवाकेंद्र की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी, बरेली
सेवाकेंद्र की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी, बिझनेस विंग के दिल्ली के कॉर्डिनेटर ब्रह्माकुमार सुरेंदर भाई तथा ब्रह्माकुमारी सोनिया नागपाल ऊपस्थित थे.