आज जो दुर्घटनायें हो रही हैं उनका मूल कारण है मन के विचार संयमित न होना यदि मन के विचारों को राजयोग के अभ्यास से संयमित व श्रेष्ठ बनाया जाये तो दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है। इस तथ्य को प्राथमिकता देते हुये, इंदौर के ओम शांति भवन में संस्थान के ट्रांसपोर्ट एण्ड ट्रैवल विंग द्वारा स्पीड, सेफ्टी और अध्यसत्मिकता विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसका शुभारंभ मुम्बई से आयी ट्रांसपोर्ट एण्ड ट्रैवल विंग की उपाध्यक्ष बीके दिव्यप्रभा, नगर निगम के सभापति अजय सिंह निरूलाजी, इंदौर ज़ोन की प्रभारी बीके आरती एवं अन्य बीके सदस्यों ने दीप जलाकर किया।
इस अवसर पर बीके दिव्या ने कहा कि राजयोग के अभ्यास से दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है, साथ ही बीके आरती ने कहा कि सकरात्मक चिंतन एवं विचारों को संयमित कर दुर्घटना ने बच सकते हैं साथ ही अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
अंत में उपस्थित अतिथियों को राजयोग का अभ्यास कराया और ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित भी किया।