छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के टिकरापारा सेवाकेंद्र में होली पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजु ने बताया कि पुरानी बातों को भूलकर सभी के प्रति आत्मिक प्यार रखना ही होली का वास्तविक संदेश है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दुनिया में सबसे अच्छा रंग भगवान के संग का रंग है जिसमें रंग जाने से आपसी दुभार्वनायें समाप्त हो जाती है। इस कार्यक्रम में सेवाकेंद्र से जुड़े लोगों ने एक सुंदर लघु नाटिका पेश कर आपसी मतभेद को भुलाकर एकता और भाईचारे से रहने का संदेश दिया।