छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में विकास खंड स्तरीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल वाणिज्यि कर मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि योग हमारी प्राचीनतम् सभ्यता है एक स्वस्थ राज्य के लिए अस्पताल और स्मार्टकार्ड से ज्यादा जरूरी है कि हम बीमार ही न पड़े और इसके लिये आवश्यक है नियमित योग-प्राणयाम। वहीं छत्तीसगढ़ योग आयोग की सदस्या बीके मंजू ने कहा कि योग को अपनी दिनचर्या बना लें और संकल्प लें कि स्वयं योग करने के साथ-साथ दूसरों को भी योग सिखाकर उन्हें स्वस्थ बनायेगें, इस दौरान उन्होंने योगी बनने के साथ समाज के लिए उपयोगी बनने का भी आह्वान किया।
छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा बहुतराई स्टेडियम में आयोजित किया गया था जिसके द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में योग के प्रति जाग्रति लाने के मास्टर योग प्रशिक्षक तैयार किये गये थे। इस मौके पर महिला आयोग की अध्यक्षा हर्षिता पांडेय ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्र से लेकर ग़ाव के हर घर में योग को पहुंचाना ही अभियान का मुख्य उद्देश्य है।