छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में टिकरापारा सेवाकेंद्र पर मातृ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू ने मॉ के साथ का अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि हमें माता पिता की सेवा का अवसर ढूढना है और उन्हें किसी भी प्रकार से दुख न पहुचें इसका ध्यान रखना है।
कार्यक्रम बच्चों ने जब अपनी मॉ को तिलक लगाया, फूल दिये व मुख मीठा कराया तब हर एक का मन प्रफुल्लित हो गया। बच्चे यही नहीं रुके बल्कि मन की भावनओं को गीत एवं नृत्य के जरिये उतारने की पूरी कोशिश की।
जब अवसर बच्चों के स्वागत ,सत्कार और सम्मान का हो… तब माता– पिता भी भला पीछे कैसे रह सकते है ? उन्होंने बच्चों को अपने अनुभव साझा करते हुए देखा तो भावुक हो गये। और अभिभावकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा इस प्रकार के समाज सेवी व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये आयोजित कार्यक्रमों के लिए ब्रह्माकुमारीज़ का आभार माना।