Sparc Wing

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ब्रहमाकुमारीज संस्थान के राजयोग एजुकेशन एंड फाउंडेशन के स्पार्क विंग द्वारा डूइंग टू बींग विषय पर कांफ्रेंस एंड एक्सपेरिएंसियल रिट्रीट का आयोजन किया गया जिसमें विजयराजे कृषि विश्वविद्यालय के डीन जे.पी. दीक्षित, लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजीकल एजुकेशन के प्रोफेसर जे.पी. वर्मा, उपसचिव डॉ. शशिभूषण शर्मा, आलू अनुसंधान केंद्र के निर्देशक डॉ. सत्यजीत राय, जीवाजी विश्वविद्यालय में न्यूरो साइंस के प्रोफेसर डॉ. ईशान पात्रो, आईटीएम यूनिवर्सिटी के चांसलर रमाशंकर सिंह, स्पार्क विंग की चेयरपर्सन बीके अम्बिका, नेशनल कोआर्डिनेटर बीके श्रीकांत, फाउंडर मेम्बर बीके मुकुल, बैंगलोर से आयीं मोटीवेशनल ट्रेनर बीके छाया, लश्कर सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके आदर्श एवं संस्थान के बीके सदस्यों समेत अनेक लोग मौजूद थे।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया मध्यप्रदेश चैम्बर ऑफ़ कामर्स के सभागार में आयोजित हुये इस कार्यक्रम में बीके अम्बिका ने कहा कि हम अपने को शरीर समझकर जीवन के सारे कार्य कर रहे है इसलिये जीवन में आत्मसंतुष्टि की अनुभूति नहीं हो पा रही है साथ ही उन्होंने कहा कि आध्यात्मिकता हमें जीवन में सुख, शांति, आनंद व शक्ति का अनुभव कराती है इस दौरान अन्य स्पार्क विंग से जुड़े सदस्यों व अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *