स्वस्थ मन सुखमय जीवन विषय पर छत्तीसगढ़ कोरबा के टीपी नगर सेवाकेंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर, महापौर रेणु अग्रवाल, इंडियन नेवी के ज्वाइंट डायरेक्टर शिव, मनोवैज्ञानिक बीके रामाकृष्णा, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रूक्मिणी ने दीप जलाकर किया।
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा कि मन चलायमान होता है लेकिन उसे किस तरह से नियंत्रण करना है ये जरूरी है जिसकी जानकारी इस कार्यक्रम के दौरान दी जाएगी। न्यू इंडिया के बोर्ड मैनेजर अतुल ठक्कर ने भी अपने विचार जाहिर करते हुए कहा कि इस संस्था ने इतना सुंदर कार्य किया है उसकी प्रशंसा शब्दों में भी नहीं की जा सकती है।
अंत में बीके सदस्यों ने भी बताया कि स्वस्थ मन के लिए सकारात्मक व शुद्ध संकल्प करना जरूरी है जिसके लिए आध्यात्मिक ज्ञान होना आवश्यक है।