छत्तीसगढ़ के सक्ति शहर में ब्रह्माकुमारीज़ के नवनिर्मित शक्ति कुंज भवन के उद्घाटन अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों समेत इंदौर ज़ोन की वरिष्ठ बीके बहनें भी शामिल हुई। इस खास मौके पर आए हुए महमानों ने अपनी खुशी ज़ाहिर की और भवन को लोगों के जीवन में शक्ति भरने का केन्द्र बताया।
कोरबा सेवाकेन्द्र द्वारा आयोजित इस समारोह में मौजूद बीके बहनों ने भी अपने दिल के उद्गार व्यक्त करते हुए भवन के प्रति अपनी शुभकामनाएं दी।
भवन के उद्घाटन में पहुंचे अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अमित पटेल, बीजेपी कार्यकर्ता रामावतार, रैन बसेरा के संचालक अमर अग्रवाल, उद्योगपति लखनलाल सिंह, रायपुर की क्षेत्रिय निदेशिका बीके कमला, इंदौर ज़ोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता, भिलाई सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके आशा, कोरबा सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके रुकमणि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया था, इस दौरान अंत में बीके रुकमणि ने कॉमेन्ट्री द्वारा सभी को कुछ क्षण शांति में रहने का अभ्यास कराया।